काशीपुर। प्रतापपुर पुलिस चैकी क्षेत्रान्तर्गत गड्ढा कालौनी निवासी एक नाबालिग किशोरी शनिवार को परिजनों के साथ कोतवाली पहंुची और तहरीर देते हुए बताया कि वह सातवीं कक्षा की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक काफी दिनों से उसका पीछा कर परेशान कर रहा है। आरोप है कि स्कूल आते जाते समय वह उसके साथ छेड़छाड़ कर अभद्रता करता है। विरोध करने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।