Aaj Ki Kiran

मोबाइल से बन सकेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

Spread the love

नई दिल्ली । जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सायबर कैफे या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगा। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए दिल्ली नगर निगम मोबाइल एप विकसित कर रहा है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को क्लिक भर में सुविधा प्रदान करना है। उम्मीद की जा रही है आने वाले कुछ माह में यह एप जनता की सुविधा के लिए जारी कर दिया जाएगा। एप होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। खास बात यह भी होगी इस एप को अस्पतालों से भी जोड़ा जाएगा। जिससे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकार्ड अस्पताल कुछ ही देर में साझा कर सकेंगे। दिल्ली नगर निगम ने फिलहाल अपनी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन कर रखा है। जिसमें कामन सर्विस सेंटर पर जाकर न्यूनतम शुल्क देकर इससे आवदेन कर सकते है। साथ ही घर बैठे भी नागरिक निगम की वेबसाइट पर स्वयं पंजीकरण कराकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि नागरिकों को वेबसाइट और कामन सर्विस सेंटर पर सेवा तो मिल रही है लेकिन वह लोग जो मोबाइल से आवेदन करना चाहते हैं और उनके पास कंप्यूटर उपलब्ध नहीं उनको दिक्कत हैं। चूंकि आज के समय पर सरकार की सभी व्यवस्थाएं आनलाइन मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जा रही है इसके मद्देनजर निगम ने यह एप विकसित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना और प्रौद्योगिक विभाग राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के माध्यम से इस एप को तैयार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि यह एप पूरी तरह सुरक्षित होगा। नागरिक इस एप के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए न केवल आवेदन कर पाएंगे बल्कि यह प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकेंगे। दिल्ली में नगर निगम क्षेत्र में हर वर्ष करीब 2.50 लाख जन्म के पंजीकरण होते हैं जबकि मृत्यु के पंजीकरण 1.38 लाख के करीब होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *