हल्द्वानी। पुलिस के मोबाइल एप सेल ने लगभग 20 लाख 30 हजार रुपये की कीमत के 166 गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने मे सफलता हासिल की है। हालांकि अभी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मंगलवार पत्रकार वार्ता मे बताया कि अप्रैल से जुलाई तक कुल 682 मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस ने इन मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। पुलिस टीम में शामिल एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार, सिपाही आनंद बल्लभ जोशी और प्रकाश बिष्ट की टीम ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद आदि स्थानों से 166 मोबाइल फोन को बरामद किया। पांच लोगों को उनके खोए फोन दिए गये। कोतवाली पहुंची रिया, चंद्रा, तारा बिष्ट ने मोबाइल मिलने पर खुशी जाहिर की।