-फोन पर बोला- मुझे नौकरी की इच्छा नहीं, चाहे तो सरकार हटा दे
जींद। हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव सुदकैन खुर्द और लोधर के पटवारी रामफल की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोन पर एक व्यक्ति से बातचीत में पटवारी कह रहा है कि मैं तो गांव में ताश खेलने जाता हूं। मुझे नौकरी की इच्छा नहीं है। मैं काच्चे काट रहा हूं। किसानों के काम नहीं कर रहा। फिर भी मुझे यहां र खा हुआ है। मैं ड्यूटी पर जाकर अपना फर्ज नहीं निभा रहा। मैं तो नौकरी छोड़ने को तैयार हूं लेकिन सरकार मुझे नौकरी से नहीं हटा रही। शहर जाकर डीसी से कह दो कि मुझे नौकरी से हटा दें। वहीं पटवारी कह रहा है कि सरकार मुझे तनख्वाह दे रही है, तो सरकार समाधान निकालेगी। मैं अपना फर्ज नहीं निभा रहा हूं। सरकार को गरज होगी, तो सरकार ने रखा हुआ है। सरकार को कह रहा हूं कि मुझे तनख्वाह ना दो, सरकार तनख्वाह दे रही है। इसलिए मजबूरी में गांव में जाना पड़ रहा है, जिस दिन हटा देंगे, मैं मजे से घर बैठूंगा।
पटवारी की शिकायत मिलने के बाद प्रसासन का कहना है कि मामले में तथ्यों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को 41 पेज की रिपोर्ट भेजी गई है। इस पटवारी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। जांच के बाद पटवारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायगी। सरकारी कर्मचारियों से अनुरोध है की पब्लिक से सभ्य तरिके से बात करें। उचाना एसडीएम डा राजेश कोथ ने बताया कि ऑडियो उन्होंने भी सुनी है। वायरल ऑडियो में पटवारी जिस तरह बातचीत कर रहा है, काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें पहुंची हैं। लोग रात को भी अपनी ड्यूटी देते हैं। ये दिन में भी काम करने को तैयार नहीं है।