काशीपुर। कुमारतनय वैश्य महासभा की एक बैठक हुई जिसमें काशीपुरव्यापारी राकेश गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शपथ दिलाई गई। बीते दिनों रामपुर में हुए सम्मेलन में राकेश गुप्ता को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। बृहस्पतिवार को एक रिसोर्ट में उनकी शपथ कराई गई। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीश गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलाई। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास वैश्य समाज को एकता के सूत्र में बांधना है ताकि वैश्य देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक प्रगति में भागीदार बन सकें। विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों से वैश्य समाज के लिए अधिक से अधिक टिकटों की मांग की जाएगी। वृृंदावन में एक बड़ा सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। सभी निष्क्रिय सभाओं और युवा संगठन को भंग कर नई नियुक्तियां करने का निर्णय लिया गया। महासभा के संरक्षक श्रीश गुप्ता ने समाज से आडंबर ओर कुरीतियों समाप्त करने का आह्वान किया। संचालन महामंत्री जिवेंदर प्रकाश ने किया। बैठक में शेलेन्द्र गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, नरेश गुप्ता, विश्वदीप गुप्ता, आशु गुप्ता, बृजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता आदि ने भाग लिया।