मिस्सवाला हादसे के मृतक आश्रितों से मिले भाजपा नेता राम मेहरोत्रा

Spread the love



काशीपुर। प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन ;पीसीयूद्ध के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने कुण्डा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव जाकर तेज बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर जाने से दिवंगत हुए वृ( दंपत्ति के परिजनों से मुलाकात कर हादसे पर दुःख जताते हुए मृतक दम्पति के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही हादसे गंभीर घायल मंतशा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बताते चलें कि ग्राम मिस्सरवाला में शनिवार रात करीब तीन बजे नसीर अहमद का मकान तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। इससे मकान में सो रहे 65 वर्षीय नसीर अहमद और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी बानो की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय नातिन मंतशा गंभीर घायल हो हुई, जोकि उपचाराधीन है। राम मेहरोत्रा ने घटनास्थल पर जाकर मृतकांे के परिजनों से मुलाकात की। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मामले की रिपोर्ट एसडीएम द्वारा शासन को भेजी गई है। शीघ्र ही आर्थिक सहायता मृतक आश्रितों को मिल जायेगी। साथ ही गंभीर घायल मंतशा के उपचार में भी मदद के तौर पर धनराशि की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाहनवाज खान व जिला पंचायत सदस्य मौहम्मद आरिफ भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello