मिल्क पाउडर के पैकेट में अफीम, असम एक्सप्रेस से मिली बड़ी खेप

Spread the love

-बिहार के सीमांचल इलाके में अफीम तस्करी के अनोखे तरीके का भंडाफोड़

 -पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कीकटिहार।

बिहार में शराबबंदी के बीच बिहार के सीमांचल इलाके में अफीम तस्करी के एक अनोखे तरीके का भंडाफोड़ हुआ है। बिहार के कटिहार जिले में बंगाल रेलवे सीमा से सटे कटिहार जंक्शन पर तस्कर मिल्क पाउडर के पैकेट में अफीम लेकर जा रहे थे। रेल पुलिस ने गुप्त सूचना पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली(15909) अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अफीम की खेप को बरामद किया है। इस बारे में कटिहार रेल एसपी डॉ संजय भारती ने बताया कि असम एक्सप्रेस ट्रेन की कोच 199374 के बर्थ 1 के नीचे से 10 किलो मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया है।  उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस दूध के पैकेट देखकर अचंभित हो गयी थी। लेकिन, पुलिस को ट्रेन में अफीम होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस 8 पैकेट जिस पर 1 किलो वजन के एवरी-डे व्हाइटनर अंकित था और दो 500 ग्राम वजन के एवरी-डे मिल्क पाउडर के ही पैकेट की ठीक से जांच की तो एक कॉफी कलर के पैकेट में लगभग 1 किलो अफीम बरामद की गयी। शौचालय के पास अज्ञात हालात में रखे इस खेप के साथ किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेल एसपी ने कहा कि निश्चित तौर पर बंगाल से सटा यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से भी अक्सर चुनौतीपूर्ण है। हालांकि बिहार में शराबबंदी के बाद वैकल्पिक नशा की तस्करी पर भी लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, जिसके लिए सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में रूटीन जांच के साथ-साथ विशेष अभियान भी चलाया जाता है। वहीं रेल पुलिस अपने गुप्त सूचना तंत्र के माध्यम से भी लगातार नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello