ठाकुरद्वारा (मुरादावाद )। दीपावली पर्व पर मिलावटी मिठाई ,खोया, अन्य खाद्य सामग्री की रोकथाम हेतु सुरक्षा अधिकारी ने डिलारी के गांव ढकिया मे स्थित मिल्क केक बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस बल के साथ छापा मार कार्यवाही की गयी । खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस बल द्वारा फैक्ट्री में प्रवेश करते समय फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । वहां पर मौजूद कई कर्मचारी चुपके से खिसक गये । सूचना सूचना मिलने पर ढकिया, डिलारी, करनपुर आदि स्थित हलवाई में मिठाई बनाने वाले दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भूमिगत हो गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मिलावटी मावा मिल्क केक व अन्य मिठाइयां बेची जा रही हैं, जो मानक के अनुसार नहीं है, और मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचा रही है । मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस बल के साथ डिलारी के गांव ढकिया निवासी हिकमत अली पुत्र रहमत अली की फैक्ट्री में छापा मारकर फैक्ट्री में बनाए जा मिल्क का सैंपल भर कर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके बाद डिलारी, करनपुर, आदि स्थानों पर पहुंचने पर सभी मिठाइयों की दुकानें बंद मिली । ये छापे मार कार्यवाही भैया दूज के पर्व तक लगातार जारी रहेगी । ताकि कोई भी व्यक्ति व दुकानदार मिलावटी खाद्य सामग्री न बेच सकें । उन्होंने चेतावनी दी ,कि यदि मिलावटी सामान बेचते पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।