काशीपुर। गाड़ी खड़ी करने के विवाद में पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में गाजियाबाद के हरसिंहपुर हापुड़ निवासी योगेन्द्र सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह जसपुरखुर्द में एक टेªडर्स में काम करता है। 21 फरवरी की रात करीब दस बजे वह दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर खाना खा रहा था। इसी बीच कुंडेश्वरी रोड पेट्रोल पम्प के सामने जसपुर खुर्द निवासी अभिषेक और उसके पिता सीताराम वहां आकर गाड़ी हटाने की बात कहते हुए गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर पिता-पुत्र ने उसे लाठी से पीटा। लोगों ने बीच-बचाव कराया। हमले में उसका सिर फट गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।