पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र इलाके में हाईटेंशन तारों के टावर पर चढ़कर एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस प्रशासन को युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान है, जिसके चलते वह टावर पर चढ़ गया। रेस्क्यू टीम ने चार घंटे के बाद इस युवक को नीचे उतारा। युवक ने रेस्क्यू टीम में जुटे कर्मियों को खूब छकाया। इस युवक ने कर्मियों से उतरने के नाम बीड़ी पिलाने की भी शर्त रखी, जिसके बाद कर्मियों ने इस युवक को बीड़ी भी पिलाई गई। टावर से नीचे उतारने के बाद युवक को चांदहट थाना ले जाकर पूछताछ की गई।
बताया गया है कि जिस समय युवक हाईटेंशन तारों के टावर पर चढ़ा उस समय तारों में बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टावर पर चढ़ने का काम शुरू किया। नई मुसीबत उस समट हुई जब बिजली कर्मचारी युवक को उतारने के लिए ऊपर चढ़ते तो युवक टावर से कूद जाने की धमकी देकर उनको वहीं रोक देता। जैसे तैसे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने युवक को टावर से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक बिहार का रहने वाला है और यहां पर मजदूरी का काम करता है। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवक ने रेस्क्यू टीम से उतरने के नाम बीड़ी पिलाने की भी शर्त रखी, जिसके बाद कर्मियों ने इस युवक को बीड़ी भी पिलाई। मगर इसके बाद भी यह युवक नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया।