काशीपुर। एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मां को बचाने आये उसके दूसरे पुत्र के साथ भी मारपीट की। मारपीट में उसका पुत्र घायल हो गया। घायल का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया।
फिरोजपुर निवासी भगीरथी पत्नी मुन्नी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र अरबिंद शराब का आदी है। आये दिन शराब पीकर घर में गाली गलौज कर मारपीट करता है। बीते रोज उसके पुत्र अरबिन्द ने उसके साथ मारपीट की। बचाने के लिए उसका छोटा बेटा परबिन्द आया तो अरबिंद ने उसके साथ भी मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में 11 टांके लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।