महिला ने सुसाइड संदेश किया वायरल, पुलिस को देख रो पड़ी

Spread the love


महिला ने सुसाइड संदेश किया वायरल, पुलिस को देख रो पड़ी
महराजगंज। महराजगंज के स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी अपने विभाग के शिक्षा अधिकारी के यौन प्रताड़ना से तंग होकर सुसाइड करने की ठान ली। विभाग के वॉट्सएप ग्रुप पर सुसाइड करने का संदेश अपलोड कर दिया, जिससे महकमे में खलबली मच गई। सुसाइड करने की सूचना वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। महिला स्वास्थ्य कर्मी के क्वार्टर पर पुलिस पहुंची। महिलाकर्मी, पुलिस को देख रो पड़ी। महिला ने पूरी कहानी पुलिसकर्मियों को सुना दी। पुलिस कर्मियों ने महिला को समझा-बुझा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन चैबीस घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया।
हरियाणा की रहने वाली महिला संविदा पर एएनएम पोस्ट पर नियुक्त है।उसकी तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के एक उप केन्द्र पर है। परतावल सीएचसी के ह्वाट्सएप ग्रुप में एएनएम ने अपनी डायरी का एक पन्ना फाड़ पोस्ट कर दिया कि वह आत्महत्या करने जा रही है। महिला ने लिखा कि वह एक शिक्षा अधिकारी के हरकत से तंग आ चुकी है। महिला ने लिखा, श्वह मुझे अपने साथ शारीरिक संबंध के लिए कह रहा है। इससे इंकार करने पर अधिकारी ने हद से ज्यादा परेशान कर दिया है। मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहा है। अधिकारी ने इतना परेशान कर दिया है कि मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हूं। किसी ने मेरा साथ नहीं दिया, इसकारण मैं उसकी प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या करने जा रही हूं।
स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप पर मैसेज आते ही सुसाइड नोट वायरल हो गया। किसी ने श्यामदेउरवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। महिला को सुसाइड करने से रोका। स्वास्थ्य विभाग के शिक्षा अधिकारी पर एएनएम द्वारा यौन प्रताड़ना का आरोप लगाकर परतावल सीएचसी में संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया। वह ग्रुप में ही एएनएम पर पोस्ट को डिलीट करने का दबाव बनाने लगा। इस लेकर पीड़ित एएनएम से ग्रुप पर ही उसकी लंबी बहस भी हुई। मामले में पीड़ित एएनएम का कहना है कि जिस ग्रुप में वह आत्महत्या की सूचना अपलोड की, उस ग्रुप में सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसर भी शामिल हैं, परतावल सीएचसी के भी अफसर हैं। इसके बाद किसी का यह कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है, यह समझ से परे है। वहीं श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता का कहना है कि उनके पास तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल कर न्यायोचित कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello