महिला ने रोजगार सेवक व सचिव पर मकान बनवाने के नाम पर 20 हजारों रुपए हड़पने का आरोप लगाया

Spread the love


अभी तक नहीं बना मकान
रुपए दिलाने की अधिकारियों से से लगाई गुहार


अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा
महिला ने संपूर्ण संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर गांव के रोजगार सेवक व सचिव पर मकान बनवाने के नाम पर 20 हजार रुपए लेने के बाद भी उसका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं बनवाया | पीड़ित महिला ने अपने रुपए वापस दिलाये जाने की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें की ।
थाना डिलारी के गांव रहता माफी निवासी इंदु पत्नी नरेंद्र सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर दिए शिकायती पत्र में कहा है कि एक गरीब महिला है उसके पास रहने के लिए आवास नहीं है वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ छत व टीन सैट में रहकर गुजर बसर कर रही है l प्रार्थी के पास उसके ससुर द्वारा दी गई भूमि है | प्रधानमंत्री आवास के लिए समस्त औपचारिकताएं पूरी कर दी गयी I महिला ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान रोजगार सेवक सचिव ब वीडियो ने हम साज होकर उसके मकान के लिए रकम को हड़पने का आरोप भी लगाया है। उसे एक भी नहीं दिया गया है । जबकि मकान बनवाने के नाम पर रोजगार सेवक वे सचिव पर वीस हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया । महिला ने मकान बनवाने दी गयी रकम वापस दिलाये जाने की मांग की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello