-विरोध करने पर देता था नौकरी से निकालने की धमकी
-पुलिस ने शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज किया
गुरुग्राम। सोहना के गांव सरमथला के स्कूल में कार्यरत महिला क्लर्क ने स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि प्रिंसिपल स्कूल में शराब का सेवन करता है व उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। जब है वह उसका विरोध करती है तो उसे नौकरी से हटाने का दबाव बनाता है। इस मामले में सोहना पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। लेकिन अभी तक स्कूल के प्रिंसिपल के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह साल 2017 से स्कूल में कार्यरत है। स्कूल के प्रिंसिपल जय भगवान स्कूल में शराब का सेवन करते हैं व नशे में उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। कई बार उन्होंने अपने ड्राइवर से फोन करा कर उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह इसका विरोध करती हैं तो वह तरह-तरह से परेशान कर उसे नौकरी से हटाए जाने की धमकी देते हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पहले भी गांव के मौजूद लोगों से इस संबंध में शिकायत की है। शिकायतों के बाद भी प्रिंसिपल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी एक लिखित शिकायत पहले भी एस मसी की मीटिंग में रजिस्टर की जा चुकी है। इस मामले मैं सोहना पुलिस ने महिला क्लर्क की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।