शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम से पुलिस शव को चिता पर से उठाकर ले गई। मामले में मृतका की मां ने दामाद पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। जानकारी के अनुसार, मृतका सुगंदी पुत्री जसवंत आदिवासी (20) निवासी गौशाला ने चार माह पहले फक्कड़ कालोनी निवासी ऑटो ड्राइवर दीपक शाक्य से शादी की थी। मृतका की मां जानकी का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद दामाद दीपक उसे प्रताडि़त करने लगा। गत दिवस उसकी मौत हो गई। जानकी ने दीपक पर उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा दिया। इसके बाद पुलिस मुक्तिधाम पहुंची, जहां पति और उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस ने चिता से उसका शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।