Aaj Ki Kiran

महिला कांस्टेबल को मासूम बच्चे को साथ लेकर तीसरे चरण में जाते देख एसएसपी नरम

Spread the love

चुनाव ड्यूटी से किया मुक्त
अनिल शर्मा
मुरादाबाद। पुलिस की नौकरी में भी कठोर नहीं, नरम दिल होने के कारण एसएसपी बब्लू कुमार की विभाग में सराहना की जा रही है। चुनाव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सफलता से निभाने के बाद एसएसपी ने गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए जा रहे फोर्स में मासूम बच्चे के साथ महिला कांस्टेबिल को देखा तो तत्काल उसको चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया। महिला सिपाही के परिवार इस फैसल से बेहद खुश है।

दो वच्चों की मां है कांस्टेबिल मीनू

पुलिस लाइन में सुबह एसएसपी बबलु कुमार तीसरे चरण में होने वाल मतदान के लिए पुलिस फोर्स रवाना कर रहे थे। इसी बीच महिला कांस्टेबल मीनू समय मिलते ही एसएसपी के पास पहुची और बच्चों को गोद में लेते हुए अपनी फरियाद सुनाई। महिला पुलिस कर्मी अपने दोनों बच्चों के साथ पुलिस लाइन पहुची थी जिसमें एक बच्चे ने मां ने उंगली पकड़ी हुई थी जबकि दूसरा बच्चा महिला सिपाही की गोद में ही था। उसने बताया कि उसकी डयूटी वीवीआईपी में लगा दी गई है जबकि घर में छोटे बच्चे हैं औ्र उसके पीछे इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। एसएसपी ने महिला कांस्टेबल की गोद में बच्चा देखते ही महिला सिपाही मीनू के प्रार्थना पत्र प्को स्वीकृत करते हुए चुनाव प्रभारी अमन सिंह को निर्देश दिया की महिला कांस्टेबल की डुयूटी रद कराई जाए। एसएसपी के आदेश जारी होते ही साथ आए कांस्टेबल के परिजन व कास्टेबल में खुशी दौड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *