महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Spread the love

महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित

महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित
महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित

रूद्रपुर, 18 अक्टूबर, 2024 (सू.वि.)- जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री स्कूल रुद्रपुर में जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशों के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे बाल कल्याण समिति से सदस्य पुष्पा पानू,चाइल्डहेल्प लाइन से कोर्डिनेटर चांदनी रावत और केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती, पुलिस विभाग से एसआई नेहा राणा और कांस्टेबल पूजा, स्वास्थ्य विभाग से कॉउंसलर संजय रावत,व दशमेश कौर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड का उद्देश्य, बाल अधिकार, किशोर अवस्था मे होने वाले परिवर्तन और पॉक्सोअधिनियम, गुड टच बेड टच बाल विवाह स्पोन्सरशिप योजना के लाभ, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की विस्तारपूर्वक जानकारी छात्रों को दी गयी तथा प्रचार और प्रसार के लिये पम्पलेट बाटे गए और इस अभियान में विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य पीके विद्यार्थी और समस्त शिक्षिक वर्ग शामिल थे अध्यापिकाओ का कहना था सभी बच्चों को इसकी जानकारी होनी चाहिए दुबारा से जागरूकता शिविर लगाने के लिए अनुरोध किया गया तो उन्हें जल्दी ही शिविर लगाने का आश्वासन दिया गया। इस अभियान में 300 छात्र छात्राये उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello