महापौर दीपक बाली ने पर्यावरण मित्रों को वितरित की वर्दी व स्वास्थ्य सुरक्षा किट

काशीपुर। नगर निगम के पर्यावरण मित्रों की लंबे समय से लंबित वर्दी और स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरण की मांग आज पूरी हो गई। नगर निगम सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली ने 347 पर्यावरण मित्रों में से प्रथम चरण में 190 कर्मियों को वर्दी और स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट, ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रभा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, पार्षदगण, अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सिर्फ निगम या सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही काशीपुर को स्वच्छ और अग्रणी शहर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था के लिए तीन चरणों का ‘सफाई मास्टर प्लान’ तैयार कर चुका है, जिसका पहला चरण 1 दिसंबर से शुरू होगा। फरवरी तक तीनों चरण लागू कर शहर को नई पहचान देने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर ने बताया कि मानसून के दौरान पर्यावरण मित्रों के भीगने की शिकायत के बाद रेनकोट उपलब्ध कराए गए थे। अब वर्दी वितरण के साथ बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी प्रदान की गई है, जिसमें थर्मामीटर, बैंडेज, विटामिन ट्यूब, सैनिटाइजर, डिटॉल, दर्द निवारक स्प्रे, ग्लूकोज, पानी की बोतल सहित कई आवश्यक सामग्रियाँ शामिल हैं। इस दौरान निगम द्वारा बनाए जा रहे मास्टर प्लान का भी उल्लेख किया गया। इस अवसर पर पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, संजय शर्मा, दीपा पाठक, वैशाली गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, राशिद फारूखी, बीना नेगी, सीमा सागर, अनीता कांबोज समेत अनेक पार्षद एवं एस आई मनोज बिष्ट मौजूद रहे। संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया।
