काशीपुर-उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई- भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के दूर करने में नाकाम रहने पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया l स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा अपने लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई- भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर अंकुश ना लगाने से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त कर पुतला दहन किया l उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 5 वर्ष के शासनकाल में उत्तराखंड का बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है l उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई से त्रस्त जनता कि इस सरकार को कोई भी परवाह उत्तराखंड सरकार को नहीं है l भाजपा के मंत्री और नेतागण झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रहे हैं l कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2022 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी l इस अवसर पर पीसीसी सचिव अलका पाल, आशीष अरोड़ा बॉर्बी, पूर्व प्रत्याशी मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, इंदू मान, ब्रह्मा पाल, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुभाष पाल, जितेंद्र सिंह जीतू, प्रीत बम आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने आक्रोश व्यक्त कर पुतला दहन किया l