Aaj Ki Kiran

मंडी व्यापारियों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत

Spread the love

मंडी व्यापारियों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत
बोले व्यापारी-धामी के नेतृत्व और बाली के प्रयासों से बदल रहा है काशीपुर

मंडी व्यापारियों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत
मंडी व्यापारियों ने किया महापौर दीपक बाली का स्वागत

मंडी गेस्ट हाउस में मेयर दीपक बाली का स्वागत करते व्यापारी
काशीपुर। नगर की अनाज मंडी के व्यापारियों ने मंडी गेस्ट हाउस में महापौर दीपक बाली का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि अब काशीपुर को एक ऐसा नेता मिला है जिसकी कार्य प्रणाली को देखकर जनता का विश्वास जगा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह काशीपुर की दिशा और दशा बदल देंगे।
महापौर श्री बाली ने कहा कि व्यापारियों ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है उसके प्रति वे हमेशा उनके आभारी रहेंगे और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार है और यह सरकार केवल शिलान्यास नहीं बल्कि लोकार्पण में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी काशीपुर के प्रति बहुत प्यार रखते हैं और उन्हीं के नेतृत्व में काशीपुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्हीं के आशीर्वाद से शीघ्र ही 1850 करोड़ रुपए की जिन योजनाओं पर काम चल रहा है उनके क्रियान्वित होते ही बदला हुआ काशीपुर नजर आएगा। उन्होंने साफ कहा कि मैं किसी स्वार्थवश राजनीति मैं नहीं आया बल्कि अपने शहर को चमकाने और जनता की सेवा करने आया हूं और तब तक कुर्सी पर हूं जब तक बेहतर काम करूंगा। अगर बेहतर सेवा नहीं कर पाया तो कुर्सी छोड़ दूंगा और जो मेरे से बेहतर होगा उसे काम करने का मौका दूंगा। व्यापारियों ने उन्हें अपना पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जिस पर उन्होंने कहा कि यूपी की तरह मंडी शुल्क ढाई की बजाय डेढ़ प्रतिशत करने और हल्द्वानी की तर्ज पर दुकान लीज पर देने और धान की खेती पर लगी रोक हटवाने के संबंध में वे शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान कराएंगे। मंडी परिसर में बनी पानी की टंकी के टपकने से पेयजल की हो रही समस्या, सड़कों के आधा अधूरे निर्माण, और शौचालय होने के बावजूद उसका उपयोग न होने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने तत्काल मौके पर मौजूद मंडी सचिव योगेश तिवारी को व्यापारियों के साथ बैठकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और कहां की अगर समस्याओं के निस्तारण में कहीं कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं उनका समाधान में खुद करूंगा। स्वागत करने वाले मंडी के व्यापारियों में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, दिवाकर यादव, अशोक पैगिया, संदीप पैगिया, गौरव अग्रवाल, लवीश अरोरा, अंकुर अग्रवाल, प्रकट सिंह, अमरीक सिंह, किशन बत्रा, राजीव अरोरा, नितिन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, उमेश कुमार, निखिल सेतिया, प्रिंस अग्रवाल, शानू, सलीम अहमद, सहित दर्जनों व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *