भीड़ में मोबाइल चुराकर भागने का प्रयास, एक गिरफ्तार
काशीपुर । रामलीला मैदान में बुराई के प्रतीक रावण कुल के पुतले दहन के लिए तैयार थे। हजारों की भीड़ इसे देखने के लिए वहाँ मौजूद थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौके पर मुस्तैद थी। इसी बीच पुतलों के ठीक पास एक ऐसी घटना हुई जिसे हर कोई नोटिस नहीं कर पाया। दरअसल भारी भीड़ के बीच एक व्यक्ति ने मोबाइल चुराकर भागने का प्रयास किया। यह वहाँ पर मौजूद पुलिस के जवानों ने देख लिया। भीड़ को चीर कर भाग रहे शख्स के पीछे तुरंत पुलिस के जवान भी दौड़ पड़े और कुछ ही दूरी पर रामलीला मैदान के भीतर उसे पुलिस के जवानों ने दबोच लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। बाद में वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस की इस तत्परता को सराहा।