Aaj Ki Kiran

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित बैठक आयोजित

Spread the love

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित बैठक आयोजित

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित बैठक आयोजित
भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित बैठक आयोजित

रूद्रपुर (सू0वि0)- भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित बैठक टाउनहाल मीटिंग, होटल सोनिया, रुद्रपूर में आयोजित की गई। जिसमे लगभग 150 उद्यमी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून अरविंद कुमार द्वारा की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और जिले में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम ऊधमों के विकास की व्यापक संभावनाएं बताई। उन्होने सूक्ष्म उद्यमों की महत्ता बताते हुए उन्होनें सभी से इस मंच का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होने भारतीय रिजर्व बैंक दवारा उठाए गए कदम और किए गए नए प्रयासों की जानकारी भी उद्यमियों को दी। बैठक में प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये गए तथा विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
बैठक में नैनीताल बैंक के सी.एम.डी सुशील कुमार लाल. भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक परमदीप सिंह और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबन्धक व उधमसिंह नगर के जिला अग्रणी प्रबंधक चिराग पटेल, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार सहित जेम पोर्टल के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।