हरिद्वार। पति की मृत्यु के बाद महिला के मायके व ससुरालियों की रजामंदी से उसका पुनर्विवाह देवर के साथ करा दिया गया। पर एक साल बाद ही देवर ने दूसरी शादी रचा ली। महिला ने पहले पति का हिस्सा मांगा तो उसे मार पीटकर निकाल दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।मौहम्मदपुर बुजुर्ग की एक महिला की शादी 2010 में बालावाली निवासी सचिन से हुई उसके तीन बेटे हुए। 2019 में सचिन की मत्यु हो गई। उसके बाद ससुराल व मायके वालों ने उसका पुनर्विवाह उसके देवर सुधीर से करा दिया। इस दौरान महिला एक बार गर्भवती हुई, पर उसके पति व सास, ससुर ने दवा देकर गर्भपात करा दिया। फिर कुछ समय बाद सुधीर महिला को छोड़कर दूसरी शादी की तैयारी करने लगा तो महिला ने इस पर एतराज किया, और पुश्तैनी जमीन व मकान में अपने पहले पति सचिन का हिस्सा मांगा। इससे नाराज सुधीर व सास ससुर ने महिला से मारपीट की और उसे तीनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर महिला ने पुलिस का तहरीर देकर बाद मे लक्सर एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए। कोतवाल प्रदीप चौहान ने कोर्ट के आदेश पर वादी के दूसरे पति सुधीर, सास कौशल व ससुर लखमीरा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।