ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण पंडित के ठाकुरद्वारा पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया I इस दौरान नंगलिया रोड स्थित विवेक शुक्ला के कोचिंग सेंटर पर युवा शक्ति संवाद के दौरान जिला अध्यक्ष ने वहां पर मौजूद युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ब छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा चलाई जा रही तमाम जनहित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । कहा कि भाजपा के शासनकाल में सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ कराई जा रही हैं । इसमें किसी भी जाति धर्म का मतभेद नहीं किया गया है I योग्यवान छात्र छात्राओं को अपने परिश्रम का फल मिल रहा है । उन्होंने इससे पूर्व सरकारों पर कटाक्ष प्रहार करते हुए कहा कि पहले जात पात धर्म के आधार पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था । सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया । भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान जितने भी वादे किए थे लगभग सभी पूरे कर दिए हैं । शेष बचे वादों को पूरा करना भाजपा का लक्ष्य है । 2022 में होने वाले चुनाव अगर युवा वर्ग इमानदारी ,कर्मठता, के साथ आने वाले चुनाव में भाजपा का पूर्ण बहुमत के साथ अपना सहयोग व साथ दें, तो वह दिन दूर नहीं प्रदेश और देश में रामराज्य स्थापित हो जाएगा । उन्होंने युवा साथियों को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं की जानकारी गांव गांव जाकर देने की अपील की I साथ ही युवा संगठन का अधिक से अधिक विस्तार करने के भी निर्देश दिए । कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लकी चौधरी भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला मंत्री अरुण चौधरी, मुकुल पंडित विशाल शंकर शर्मा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद पवन पुष्पद, राहुल पुष्पद , आकाश राजपूत ,शिवांशु चौहान, मनोज प्रजापति, विपिन जिंदल, हिमांशु कुमार ,वरुण चौहान, निपेंद्र यादव, आदि ने भाग लिया ।