काशीपुर। कांग्रेेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम को असंवैधानिक तरीके से सम्बोधित करने के विरोध में भाजपाइयों में आक्रोश है और वह कांग्रेस पर आक्रामक रूख अपनाये हुए हैं।
आज महाराणा प्रताप चौक पर भाजपाइयों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका गया और उनसे माफी मांगने को कहा गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया महामहिम का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पुतला फूंकने के दौरान गुरबख्श सिंह बग्गा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, प्रशांत पंडित, पुलकित सेठी, विकास राणा आदि भाजपाई मौजूद थे।