काशीपुर। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने आज यहां मौहल्ला महेशपुरा में बाल्मीकि बस्ती पहुंचकर भगवान श्री बाल्मीकि शोभा यात्रा में भाग लिया और भगवान वाल्मीकि के समक्ष मत्था टेक कर उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया और भगवान बाल्मीकि के शोभा यात्रा रथ को लेकर काफी दूर तक चले । उन्होंने इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ कुशल एवं प्रसन्न रहने की कामना की। श्री बाली ने कहा कि भगवान श्री बाल्मीकि के आदर्श आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं। महेशपुरा में पहुंचने पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने श्री बाली का जोरदार स्वागत किया ।भगवान श्री बाल्मीकि प्रकट दिवस शोभा यात्रा कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम बाल्मीकि ने माला पहनाकर श्री बाली का अभिनंदन करते हुए उनके आगमन पर आभार जताया ।श्री बाली के साथ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, अमित सक्सैना, लकी माहेश्वरी, अजयवीर, गौरव दहिया, मनोज कुमार शर्मा, नील कमल शर्मा सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं बाल्मीकि समाज के गोविंद राम, महेश वरदान, जितेंद्र देवांतक व शिवनंदन टाँक आदि मौजूद थे। शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया