भगवान कभी अपने भक्त को निराश नहीं करते

Spread the love

काशीपुर। पुराना आवास विकास स्थित अग्रसेन पार्क में धर्मयात्रा महासंघ द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को महाराज बृजेश पाठक जी ने श्रीराम चरित मानस के पंचम सोपान सुन्दर काण्ड में वर्णित भगवत शरणागति की चर्चा करते हुए बताया कि भगवान कभी अपने भक्त को निराश नहीं करते। वह एक ऐसेे शरणागत वत्सल हैं कि जो भी उन्हें शुद्ध अन्तःकरण और बिना छलछिद्र के पाने की इच्छा से उनकी शरण में जाता है उसे उसके दोषों की ओर ध्यान न देकर अपना लेते हैं। कल व्यास पीठ का पूजन केशव सरन अग्रवाल, संदीप सहगल एडवोकेट, सर्वदमन रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, रामनगर के अजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर देवल अग्रवाल, डा. अशोक सिरोही, जीके अग्रवाल, विनोद मेहरोत्रा, गोपाल सिंह सैनी, शम्भूनाथ अग्रवाल, जीके अग्रवाल, डीके सक्सैना एडवोकेट, प्रमोद कुमार अग्रवाल, चैधरी महिपाल सिंह, सुरेश चन्द्र गुप्ता, पं. महेश चन्द्र जोशी, विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह विष्ट, सुभाष अग्रवाल एडवोकेट, एसके अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद राय, डा. महेश अग्निहोत्री, रामऔतार वर्मा, अनमोल अग्रवाल व क्षितिज अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello