रुद्रपुर। सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में देर रात शाॅट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का माल जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल और सिडकुल की कंपनी के 10 वाहनों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार रात करीब एक बजे सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अचानक आग लग गई। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर एडीएम डा. ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान दमकल के वाहन आग बुझाने में जुट गए। करीब 4 से 5 घंटे बाद दमकल के 10 वाहनों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे हैं।