बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन

Spread the love



काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग की टीम से एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन जालंधर में चल रही राष्ट्रीय महिला अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
कुमाउं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा के अनुसार यह प्रतियोगिता 23 जनवरी तक चलेगी संस्था के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय से दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यहां तक पहुंचाने के लिए काजल सोलंकी को  नॉर्थ जोन में तीन बाउट लड़नी पड़ी जिसमें काजल ने दो प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत हासिल की। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23  जनवरी तक एलपीयू जालंधर में चलेगी। विभिन्न भार वर्ग के कुल 25 बाउट होगी। छात्र की इस बड़ी उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक ;प्रशासनद्ध पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह, प्राचार्य ;यूजीद्ध डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार ;विधिद्ध सुधीर कुमार दुबे, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, डीन एकेडमिक ;पीजीद्ध डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल, डीएसडब्ल्यू अंकुश शर्मा सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello