भोपाल। शहर मे रहने वाले एक युवक ने अपने छोटे भाई के बन रहे मकान मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या क्योकि फिलहाल इसके सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जॉच मे सामने आया है
कि मृतक बीते कई महीनो से बेरोजगा था। घटना ईटंखेडी इलाके मे स्थित ग्राम लांबाखेड़ा की है। पुलिस ने मर्ग कायम आगे की जॉच शुरु कर दी है। ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महेश साहू पुत्र रामप्रसाद साहू लांबाखेड़ा में अपनी मां के साथ रहता था। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत
हो चुकी है। इन दिनो महेश साहू के मकान के पास ही उसके छोटे भाई रामप्रकाश का मकान बन रहा है। बीते दिन मकान का काम बंद था। रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि शाम करीब छह बजे वो निर्माणाधीन मकान देखने गया था,
जहॉ उसे एक कमरे में पंखा लगाने के लिये लगाये गए हुक पर बने फदे पर बडे भाई महेश का शरीर झूलता नजर आया। रामप्रकाश ने पड़ोसियों की मदद से बडे भाई के शरीर को फंदे से उतारकर तत्काल ही करोंद स्थित एक निजी अस्पताल
लेकर पहुंचा। वहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही महेश को मृत घोषित करते हुए हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नही मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। आगे की जॉच मे पुलिस मृतक परिजनों के ब्यान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा हो सकता है।