भोपाल। राजधानी के गुनगा थाना इलाके के ग्राम रतुआ रतनपुर में मे एक व्यक्ति को अपनी जमीन में बेटियों को बेटे के बराबर हिस्से देने का फैसला भारी पड गया। पिता के इस फैसलै से नाराज बेटे ने ओर बहुओ ने वृद्व के साथ मारपीट कर उसपर टॉयलेट एसिड डाल दिया। इस एसिड अटैक में बुजुर्ग झुलस गया, जिसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि घटना बीती 19 सितंबर की है। वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस ने वृद्व के ब्यानो के आधार पर बेटे, बहुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। थाना पुलिस के अनुसार अस्पताल मे भर्ती फरियादी हमीर सिंह अहिरवार (70) ने बताया कि वो ग्राम रतुआ, रतनपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी का पूर्व मे देहांत हो चुका है। उनके परिवार में छह बेटियां है, जिनकी शादिया वे कर चूके है, वही उनके दो बेटे भी हैं, बेटे ओर बहूऐं बुजुर्ग के साथ ही रहते हैं। हमीर सिंह ने पुलिस को आगे बताया कि उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है, जिसमें वह खेती करते हैं। इस जमीन में वो बेटो के साथ ही अपनी बेटियों को भी हिस्सा देना चाहते हैं। बीती 19 सितंबर को जब उन्होने यह बात अपने अपने बड़े बेटे संजू को बताई, उस समय उनका छोटा बेटा मुकेश घर पर नहीं था। उनकी बात सूनकर उनके बडे बेटे और बहुओं ने इंकार कर दिया ओर उनसे विवाद करना शुरु कर दिया। बहसबाजी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बड़े बेटे संजू, बहू सीमा और पूजा ने उनके साथ पहले मारपीट की इसके बाद टॉयलेट एसिड उन पर डाल दिया, जिससे उनके शरीर पर जलन होने लगी। फरियादी ने पुलिस से कहा कि घटना के बाद रात को वो नहाकर सो गए, लेकिन उनकी चमड़ी पर गिरे टॉयलेट एसिड के कारण शरीर पर फफोले हो गए। इसके बाद वो इलाज के लिये बीते दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर को सारी बात बताई। मामला एसिड अटैक का होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस दी। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने हमीर सिंह के ब्यानो के आधार पर संजू, सीमा और पूजा पर मामला दर्ज कर लिया है।