अनिल शर्मा
मुरादाबाद
थाना पागवाड़ा क्षेत्र के करनपुर गांव में किसान के परिवार को बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश नकदी, जेवरात व मैंथा तेल सहित लाखों रुपए का सामना लूटकर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस सहित आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी रजाबुल किसान है। परिवार में पत्नी, एक बेटा और शादीशुदा बेटी घर पर मौजूद थे। गुरुवार की रात लगभग दो से तीन के बीच घर के पीछे की ओर से दीवार फांदकर तीन-चार बदमाश घर में घुस गए। सभी ने परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश रजाबुल के घर से एक लाख पांच हजार की नकदी, चार तोले सोना और एक कुंतल चालीस किलो मैंथा का तेल और मोबाइल लूटकर भाग निकले। बाद में बदमाश पूरे परिवार को एक कमरे में बंद करके निकल गए। तड़के सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। लूट की जानकारी मिलते ही सीओ हाईवे, एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। किसान रजाबुल की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।