Aaj Ki Kiran

बुद्व पूर्णिमा पर निकाली धम्म शांति सन्देश पद यात्रा

Spread the love



काशीपुर। बु( पूर्णिमा पर गौतम बु( की 2585वीं जयंती के अवसर पर धम्म शांति सन्देश पद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रत्येक वर्ष बु( पूर्णिमा के अवसर पर निकाली जाती है।
कार्यक्रम प्रबंधक तथा अम्बेडकर पार्क जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रहास गौतम ने बताया कि आज विश्व में भारत की पहचान केवल दो ही महामानवों के कारण है। पहले गौतम बु( और दूसरे डॉ. भीम राव अम्बेडकर। उन्होंने कहा कि देश के सभी मूलनिवासियों को बाबा साहब एवं बु( के बच्चे होने पर गर्व करना चाहिए। एड. राजेश गौतम ने बताया की आज से 2585 साल पहले जब तथागत गौतम बु( का जन्म हुआ। उन्होंने नैतिकता की शिक्षा पूरे भारत में देना चालू किया तो, हमारा देश बौध्दमय हो गया था। देश को पूरी दुनिया में ज्ञान का प्रतीक और सोने की चिड़िया कहा जाने लगा था। पूरी दुनिया के लोग हमारे देश में बु( की शिक्षा लेने के लिए आते थे। इसलिए इस देश को विश्वगुरु कहा जाता था। लेकिन आज हमारे देश के मूलनिवासी बु( व बाबा साहब को छोड़कर किसी और को वह मानने लगे है। इसलिए हमारा देश दुनिया मंे हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। रामनगर रोड पर बसपा कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में मुख्य रूप से सम्यकजीवी मित्रपाल नारायणे, सम्यकजीवी आज़ाद बौ(, रज्जन सिंह बौ(, कपिल बौ(, सुधा बौ(, मोहनी बौ(, बीना बौ(, अशोक कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, रामसिंह, तेजपाल, एड. भोपाल, राजबहादुर, रमेश कुमार, विवेक, आशीष कुमार, जितेंद्र देवान्तक, बनवारी लाल सागर, विजय भारती, दीपेंद्र गौतम, अशोक प्रधान, सौरभ, रमेश, रमेश, धर्मपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नरेश प्रधान आदि सहित उत्तराखंड के अन्य बौ( उपासक एवं उपासिकाएं शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *