-शव को ठिकाने लगाने की कोशिश हुई नाकाम और पत्नी पकड़ी गई
पटना। ससुराल आये शख्स की बीवी और उसके घरवालों ने हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम हुई और पत्नी पकड़ी गई। इसी के साथ हत्या की घटना का पूरा राज भी सामने आ गया। हत्या की ये वारदात पटना की है, जहां आठ दिनों पहले ससुराल गया युवक इस साजिश का शिकार बना। मृतक व्यक्ति की पहचान नेउरा ओपी के टिकेटपुर गांव निवासी 32 वर्षिय देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक देवेंद्र कुमार का ससुराल नौबतपुर थाना क्षेत्र के दानागंज निवासी चंचल कुमार के यहां है। वो एक सप्ताह से अपनी पत्नी मीणा देवी के साथ ससुराल में गया हुआ था।
विगत दिनों ससुराल में ही युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद टिकेटपुर गांव के समीप कार सवार लोगों ने शव को फेंककर भागना चाहा, इसी क्रम में ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीण ने दौड़कर मृतक की पत्नी को मीना देवी को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान कार सवार अन्य लोग भाग जाने में सफल हो गए। मृतक के भाई विनोद कुमार ने स्थानीय थाना में मृतक की पत्नी, साला, सरहज, साढ़ू सहित अन्य लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक 6 साल पूर्व भी मृतक के पिता की किशनपुर गांव में ही हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक मृतक करोड़ों का संपत्ति का मालिक बताया जाता है लेकिन मजदूरी कर के ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शादी के बाद से उसे एक भी बच्चा नहीं है। नेउरा ओपी के प्रभारी साहू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टिकेटपुर गांव के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से पत्नी, साला, साढ़ू, सरहज पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। गले पर जख्म के निशान पाये गये हैं। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।