बिहार चुनावों में एनडीए को मिली भारी जीत पर भाजपाइयोें में हर्ष

काशीपुर। बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिलने के बाद भाजपाई गदगद हैं और सभी में जश्न का महौल है। पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा काशीपुर श्रीमती कविता यादव ने पीएम मोदी व मुख्यमंत्री धामी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के अन्य नेताओं को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। कविता यादव ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है, इसीलिए जनता ने भारी बहुमत दिया है। उधर नगर मंडल भाजपा पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह करिश्मा पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। इस जीत के फार्मूले को भाजपा उतराखंड में भी दोहरायेगी। श्री गोयल ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज के वारिसों को एक बार फिर से नकारा है और विकास एवं जनकल्याण की नीतियों को आशीर्वाद दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद्र प्रजापति एडवोकेट एवं नगर निगम वार्ड नंबर 19 पार्षद शिवांश गोले ने संयुक्त रूप से बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री मोदी के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है। एनडीए की जीत एक आंधी है आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक प्रदेश में भूचाल बनकर बीजेपी जीत की पताका लहराएगी।
