बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर गहरा प्रभाव

काशीपुर। बिजली की दरों में वृ(ि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि आज के दौर में जब हर तरफ से आर्थिक अनिश्चितता का माहौल है, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में 6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का निर्णय आम जनता, उद्योग और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा झटका है।
उन्होंने कहा कि यह वृ(ि न केवल विद्युत उपभोक्ताओं पर आर्थिक दबाव बढ़ाएगी बल्कि विभिन्न स्तरों पर गम्भीर दुष्प्रभाव भी डालेगी। आम उपभोक्ता पर घरेलू बिजली दरों में वृ(ि से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के मासिक बजट पर भारी दबाव पड़ेगा। उद्योग और व्यवसाय छोटे और मध्यम उद्योगों ;एमएसएमईद्ध की उत्पादन लागत बढ़ेगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उच्च बिजली दरों के कारण उत्पादों और सेवाओं की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे महंगाई दर में वृ(ि हो सकती है। बड़े उद्योगों को भी प्रति यूनिट ऊर्जा शुल्क में वृ(ि का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनका परिचालन खर्च बढ़ेगा। वाणिज्यिक उपभोक्ताः गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दरों में 35 पैसे तक की वृ(ि हुई है, जो व्यापार संचालन को महंगा बनाएगी। उच्च परिचालन लागत के कारण कुछ उद्योग बंद होने की स्थिति में आ सकते हैं या कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ सकती हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग से माँग की है कि बिजली टैरिफ वृ(ि पर पुनर्विचार कर इसे न्यूनतम स्तर पर रखा जाए।