बाल सुन्दरी मंदिर में देव विग्रह के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर अखंड रामायण पाठ आयोजित

काशीपुर। चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी मंदिर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को शुरू हुई देव विग्रह द्वितीय वार्षिकोत्सव पर अखंड रामायण पाठ का समापन शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ।
हवन पूजन कार्य पं. दयाशंकर जोशी, जगदीश तिवारी, भुवन जोशी, निष्कर्ष बेलबाल समेत विद्वान आचार्यों ने विधि-विधान पूर्वक कराया। हवन पूजन में मुख्य यजमान समाज सेवी आनंद कुमार, शिविर अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा तथा गिरीश शर्मा सपत्नीक ने आहुतियां देकर मां बाल सुन्दरी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि ज्ञान, विद्या, बु(ि कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी पर शुरू किए गए कार्यों का विशेष फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, राजीव मेहरोत्रा, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, पार्षद अनिल कुमार, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, पंडा शिवा अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, पंडा विवेक अग्निहोत्री समेत श्रृ(ालु मौजूद रहे।
