काशीपुर। बारह वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात एक बाबा ने उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाबा रामजीवनपुर पुत्र राम सिंह निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 354 आईपीसी एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।