काशीपुर । बारदाना के नाम पर बुक गाड़ी में जंगल से लकड़ी भरने से चालक ने मना कर दिया तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी घबराकर चालक ने गाड़ी छोड़कर अपनी जान बचाई। चालक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बैलजुड़ी निवासी सलीम अहमद पुत्र रौनक शाह ने तहरीर मे बताया कि दो लोग उसके पास आये तथा पूछा कि गाड़ी खाली है। थारी से पुराना वारदाना लाना है।इस पर वह गाड़ी लेकर उनके साथ चला गया। थारी गांव पहुंचने के बाद वारदाने की जगह खेत से लकड़ी भरने लगे, जब उसने मना किया तो वह उसे धमकी देने लगे, जिससे वह डरकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी में उसका मोबाइल भी रह गया। बाद में गाड़ी पर लिखे नम्बर पर फोन आया कि हम विभाग से बोल रहे हैं। गाड़ी को चालीस हजार रूपये लेकर छोड़ देंगे, तब वह भाई को साथ लेकर उसके बताये स्थान पर गया तो चालीस हजार रूपये दिये, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ी। पुलिस ने धारा 384, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।