Aaj Ki Kiran

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली का नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love




काशीपुर। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 23वीं डोली रथ यात्रा का काशीपुर रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर समस्त कांग्रेसजनों एवं जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी का भी स्वागत किया गया।
इस दौरान बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला की 23वीं डोली रथ यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए श्री नैथानी ने बताया कि विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली रथ यात्रा 11 मई से हरिद्वार से प्रारंभ होकर अब 30 दिवसीय सम्पूर्ण उत्तराखंड का देव दर्शन सभी 13 जिलों से होकर जाएगी। इसका समापन 9 जून को स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली टिहरी के भिलंगना विकासखंड के विशोन पर्वत, श्री विश्वनाथ मंदिर में नीलछाड़ में गंगा दशहरा के दिन होगा। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, अर्पित मेहरोत्रा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सुशील मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, बीना मेहरोत्रा, विमल गुड़िया, अल्का पाल, अरूण चौहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, इंदुमान, मनोज पंत, जितेंद्र सरस्वती, डॉ. रमेश कश्यप, शफीक अहमद अंसारी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुरेश जीना, मनोज जोशी, नरेंद्र चंद्र बाबा, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, गीता चौहान, आशु टंडन, सचिन नाडिग एडवोकेट, कमल गुजराल बाबे, विकल्प गुड़िया, शशांक सिंह, विनोद होंडा, इंदर सिंह एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, वासू शर्मा, प्रदीप जोशी, ब्रह्मा सिंह पाल, राकेश टंडन वौकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *