काशीपुर। भतीजे के साथ बाजार गया चाचा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने भतीजे की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब चाचा की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा निवासी गुड्डू सिंह पुत्र कल्लू सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीती 28 फरवरी को वह और उसका चाचा बबलू सिंह एक इलैक्ट्रानिक की दुकान का सामान पहुंचाने गये थे। जहां उसका चाचा बबलू सिंह बाल कटावाने की बात कहकर कहीं चला गया और शाम तक वापस नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।