
अनिल शर्मा
सहारनपुर।ज़िले में एक बेहद ही दुखद घटना घटी है जिसके बारे में जिसने भी सुना ग़म में डूब गया।गहरी खाई में गिरने से तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक रिश्तेदारी में मिलकर मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। इसके साथ ही हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के जिला यमुनानगर के थाना प्रताप नगर अंतर्गत गांव भूडकला निवासी गौरव पुत्र मलखान, मुस्तकीम पुत्र जुल्फान व इसरार पुत्र नसीम थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर स्थित रिश्तेदारी में आए हुए थे। जिसके बाद वे रिश्तेदारी से लौटते समय मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और बाद में गहरी खाई में जा गिरी। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।और शवों को पीएम के लिए भेज दिया l