बाइकों की भिड़त में दोनों के चालकों की मौत
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में लोहियापुल के समीप देर रात दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम उधमावाला, थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद निवासी सचिन कुमार सैनी ;19द्ध पुत्र महेंद्र कुमार सैनी मेहनत मजदूरी कर अपनी पढ़ाई किया करता था। बताया गया कि बीती रात्रि लगभग 9ः30 बजे वह बाइक द्वारा काम पर से वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र में लोहिया पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दोनांे चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक सचिन मां-बाप का इकलौता बेटा था। दूसरे मृतक की शिनाख्त पुलिस ने दढियाल टांडा जनपद रामपुर निवासी टीकाराम ;55द्ध पुत्र कल्लू सिंह के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक टीकाराम का एक मकान यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा में निर्माणाधीन है। वह अपने पैतृक गांव से खड़कपुर निर्माणाधीन मकान पर आ रहा था। मृतक टीकाराम के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उसके सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। मृतक सचिन पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसकी एक बहन और है। इकलौता होने के कारण घर में कोहराम मचा है।