जबलपुर,। गढ़ा थाना अतंर्गत छुईखदान में शराब के नशे में अपनी बहू पर चरित्र संदेह कर गालीगलौज व मारपीट करने के बाद एक व्यक्ति ने घर के पीछे लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार छुईखदान निवासी ४५ वर्षीय कल्लू बर्मन शराब के नशे में अपनी बहू भागवती बर्मन के चरित्र संदेह पर से गाली गलौज व मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट थानें में दर्ज कराई। घायल बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से गुरुवार की सुवह लगभग ८ बजे सिटी अस्पताल से घर आये तो घर के पीछे लगे पेड़ में कल्लू बर्मन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।