काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बाधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा कन्या विवाह हेतु अनुदान दिया जाता है जिसमें भारी फर्जीवाड़े की खबरे मिल रही हैं। कहा गया कि जरूरतमंदों तक अनुदान नहीं पहंुच पाता, अन्य लोग यह रकम हड़प कर जाते हैं। चेतावनी दी कि यदि इस ओर ध्यान न दिया गया तो बसपा कार्यकर्ता समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सतपाल सिंह बल, कृष्ण कुमार गौतम, खूब सिंह, डा. एमए राहुल, गौरव कश्यप, कमल अब्बास, डा. इन्द्रपाल सिंह सागर, साहिब सकलैनी, राजेन्द्र कुमार, राजीव, मोहित व रोहित थे।