बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में महिला मतदानकर्मी को पोलिंग पार्टी लेकर जा रही बस ने कुचल दिया, वहीं हाफिजगंज मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गयी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि
बीती देर शाम जिले के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज से पोलिंग पार्टियों के साथ जा रही आंगनबाड़ी महिला मतदान कर्मी बैजंती माला (35) को पोलिंग पार्टी लेकर जा रही बस ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल महिलाकर्मी को मीरगंज सीएचसी भेजा गया जहां से महिला को बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गया। जिला अस्पताल में महिला कर्मी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के गांव भीटा में रहने वाली थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर में पोलिंग पार्टियों को कॉलेज के पीछे वाले गेट से निकाला जा रहा था। बैजती बस में बैठने के लिए जा रही थी। गेट के पास दलदल होने से चालक ने तेज गति से बस को निकाला , इस बीच बस की चपेट में बैजंती माला गंभीर रूप से घायल हो
गयी। एक अन्य घटना में बीती देर शाम को क़स्बा सेंथल निवासी नदीम हुसैन (5०) अपनी पत्नी सबीहा जैदी (48) के साथ बाइक से सेंथल जा रहे थे कि जादोपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।