नई दिल्ली । न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों को भी अब इंटरनेशनल और शीर्ष स्तर के घरेलू मैचों के लिए पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा मिलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि प्रोफेशनल वुमेंस और मेंस क्रिकेटरों को एक ही खेल के लिए समान वेतन मिलेगा। इसके लिए पांच साल की डील हुई है, जिसमें व्हाइट फर्न्स और घरेलू महिला खिलाडिय़ों को एकदिवसीय, टी20आई, फोर्ड ट्रॉफी और सुपर स्मैश स्तर सहित सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी।
यह एग्रीमेंट न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेटरों को दिए जाने वाले अनुबंधों की संख्या को भी बढ़ाता है और उभरते खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध प्रतिस्पर्धी मैचों की संख्या को बढ़ाता है। व्हाइट फर्न्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि यह एग्रीमेंट महिला क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर होगा। डिवाइन ने कहा, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाडिय़ों के लिए पुरुषों के साथ एक ही एग्रीमेंट में मान्यता प्राप्त होना बहुत अच्छा है।
अब महिला और पुरुष खिलाडिय़ों को ये मैच फीस मिलेगी
टेस्ट मैच के लिए 10,250 डॉलर (करीब 8 लाख रुपए)
ओडीआई मैच के लिए 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख 15 हजार रुपये)
टी20आई मैच के लिए 2,500 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये)
प्लंकेट शील्ड के लिए 1,750 डॉलर
फॉर्ड ट्रॉफी/हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड के मैच के लिए 800 डॉलर
सुपर स्मैश मैच के लिए 575 डॉलर
00