Aaj Ki Kiran

फ्लाईओवर पर डंपर की टक्कर से रोटरी टूटने से फंसा डम्पर, लगा जाम

Spread the love

फ्लाईओवर पर डंपर की टक्कर से रोटरी टूटने से फंसा डम्पर, लगा जाम

फ्लाईओवर पर डंपर की टक्कर से रोटरी टूटने से फंसा डम्पर, लगा जाम
फ्लाईओवर पर डंपर की टक्कर से रोटरी टूटने से फंसा डम्पर, लगा जाम

काशीपुर। बीती रात्रि रेत से भरे ओवरलोड डंपर ने फ्लाईओवर के ऊपर बनी रोटरी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे रोटरी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हातात नहीं हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा डंपर को कई घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद वहां से हटाया गया। इस दौरान जाम की स्थिति बनी रही। घटना बीती रात्रि की है जब एक ओवरलोड डंपर रामनगर की ओर से रेत भरकर अलीगंज रोड की तरफ जा रहा था कि जैसे ही उक्त डंपर फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ा वहां टी प्वाइंट पर बनी रोटरी से टकरा गया, जिससे रोटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रे की मदद से डंपर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।