काशीपुर । महाराणा प्रताप चैक पर बन रहे फ्लाईओवर की धीमी गति को लेकर आज व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुड़िया काम्प्लेक्स स्थित दीपक बिल्डर्स के कार्यालय में पहुंचे व्यापारियों ने ताला बंदी कर दी और कार्यालय की मेज-कुर्सी फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर लाकर रख दी। दीपक बिल्डर्स के कर्मचारी को व्यापारी मौके पर ले आये और फ्लाईओवर निर्माण में देरी तथा सर्विस रोड न बनाने पर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान व्यापारियों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि कर्मचारी को भरे बाजार में नारेबाजी करते हुए कोतवली में ले आये और उसके विरू( रिपोर्ट दर्ज करने को कोतवाल मनोज रतूड़ी से कहा। व्यापारियों द्वारा पकड़ कर लाए गए दीपक बिल्डर्स के कर्मचारी द्वारा कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की फोन पर दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर मठारू से बात कराई जिस पर मठारू ने कोतवाली प्रभारी को बीमारी का हवाला देते हुए कोतवाली में आने में असमर्थता जताई तथा सर्विस रोड को 5 दिन के अंदर बनाकर देने का आश्वासन दिया। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने मौके पर मौजूद व्यापारियों को 5 दिन का समय दिए जाने को कहा। कोतवाली प्रभारी द्वारा दिए गए आश्वासन पर व्यापारी माने तथा कोतवाली से वापस चले गए इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी के अलावा भारी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे।