काशीपुर। फैक्ट्री बस द्वारा कार को टक्कर मार देने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि कार चालक को चोट नहीं पहंुची। मानपुर तिराहा पर हुई इस घटना में कुछ देर बाद समझौता हो गया। कार संख्या ;यूके 07एक्स-7905द्ध में सवार होकर बिजनेस के सिलसिले में हल्द्वानी से नजीबाबाद जा रहे गंभीर सिंह तोमर की कार को आज सुबह मानपुर तिराहा पर विपरीत दिशा से आती एक फैक्ट्री बस संख्या ;यूके18पीए-0505द्ध ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि कार चालक तोमर को चोट नहीं पहंुची। वहीं, काशीपुर के बैंक कालौनी निवासी बस चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।